PUBG KO KABU ME KESE KARE

नमस्कार दोस्तों स्वागत  है आपका हमारे ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने पाबजी के एडिक्शन को ख़तम कर सकते है ।
जैसा की हम जानते है की पबजी टाइम पास के लिए एक बहुत ही अच्छा गेम है । लेकिन ये चाहे कितना ही अच्छा गेम हो आपकी एग्जाम से बढ़कर नहीं हो सकता । जैसे जैसे एग्जाम नजदीक आ रही है गूगल और यूट्यूब पर सबसे जयदा सर्च होने वाला टॉपिक बन जाता है ।

सबसे पहले तो दोस्तों आप अपने मन से ये भरम निकल दे की पबजी खेलना कोई गलत चीज है पबजी  खेलना बहुत ही सही है लेकिन एक लिमिट में अत्ति तो हर चीज की ख़राब है चाहे वो पबजी  हो या कोई और । लत तो चाहे किसी भी चीज की लगे बेकार ही है  ।

दोस्तों आपको बता दू मुझे भी आज से 3 -4  महीने पहले इस लत ने बहुत बुरी तरह से जकड रखा था । मेने भी बहुत मेहनत से इस आदत को पूरी तरह से छोड़ दिया। आप भी इस लत को आसानी से छोड़ सकते है जो टिप्स मेनेखुद ने अपनाये है वही टिप्स में आपको बताने जा रहा हु ।इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप इस लत को आसानी से छोड़ सकते है ।

PUBG KO KESE KABU ME KARE 

1 अगर आप दिन में 5 से 6 घंटे अगर पबजी  खेलने में गुजरते हो तो मेरे दोस्त आप इस गेम के एडिक्ट हो । और आप धीरे धीरे अपने सरीर का नुकसान कर रहे हो । इत्ते लम्बे समय तक एक ही तरह से बैठे रहने से आप गर्दन में दर्द होना चालू हो जाता है और स्लीप डिस्क की   शिकायत हो जाती है।  अगर आप ये मानते हो की नहीं सर हम तो दिन में कुछ ही देर खेलते है तो अपनी असलियत बहार निकलन
 लिए  फ़प्लाय स्टोर पर जाके एक एप इंसटाल करो जिसका नाम है "स्टे फोकस" इस आप को एक्टिव करते ही आपके पुरे दिन का मोबाइल डाटा बता देगी की आप कितना देर कोनसी एप उपयोग में करते हो ।  
2 जब आप ये जान लोगे की है यार में तो सच में  एडिक्ट हु फिर होगी आपको अपने फ्यूचर की चिंता ।       तो दोस्तो आपको ये एडिक्शन छोड़ने के लिए सबसे जयदा जरुरी है ये समझना की इसके क्या क्या नुकसान है । जब आप इन   नुक़्सानो को बार बार बोलोगे या इनके बारे  में बार बार सोचोगे तो ये आपके सबकोंचिएस मंद में बेथ जाएगी ।  और फिर आपको ये लत धीरे   धीरे    छूट जाएगी ।

3 हम इंसानो की सबसे बड़ी समस्याये ही होती है की हम या तो किसी चीज को छोड़ते नहीं ।है और छोड़ते है तो फिर ये कर लेते है की  इसको तो में अभी अनइंस्टाल कर  देता हु लेकिन ये आपका जयदा देर तक नहीं टिकने वाला है जवेसे फ्ही आपका कोई दोस्त आपकपो पबजी  खेलते हुए मिला आप तुरंत उसे वापस इंस्टॉल  कर लेंगे । इसलिए बेटर ये है की आप दिन में एक टाइम फिक्स कर ले की में इसे 
 टाइम  पर पुबज खेलूंगा फदर फिर धीरे धीरे ये टाइम काम करे । 

4 आपने ये चीज कभी नोटिस की है की जब आपका कोई एग्जाम होता है तो आपको  अपने मोबाइल की कई घंटो तक यद् नहीं आती है । क्यों की उस टाइम आपको एग्जाम की टेंसन रहती है । इस लिए जब भी मोबाइल हाथ में ले अपने एग्जाम को याद कर ले । आपके माँ बाप आपको बहुत मन्नतो से पढ़ा रहे हजा उन के बारे में भी सोचे ।

अंत में यही कहना चाहूंगा की  अगर इत्तना पढ़ने के बाद भी आप पे कोई फर्क न पड़े तो बिना किसी प्रोब्लंम के मुझे मेल पर अपनी समस्या बताये में आपकी समस्या का 100 % बिना किसी चार्ज के उपाय बताऊंगा । 


KEY WORD 

PUBG KO KESE KABU ME KARE 
PUBG ADDICTION KESE CHODE
PUBG KI ADAT KO KESE CHODE 
PUBG KHELNA KESE CHODE  

अपनी औकात में रहकर सर्च करें

Comments

Post a Comment