PUBG KO KABU ME KESE KARE
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के ब्लॉग में हम आपको बताएँगे की कैसे आप अपने पाबजी के एडिक्शन को ख़तम कर सकते है । जैसा की हम जानते है की पबजी टाइम पास के लिए एक बहुत ही अच्छा गेम है । लेकिन ये चाहे कितना ही अच्छा गेम हो आपकी एग्जाम से बढ़कर नहीं हो सकता । जैसे जैसे एग्जाम नजदीक आ रही है गूगल और यूट्यूब पर सबसे जयदा सर्च होने वाला टॉपिक बन जाता है । सबसे पहले तो दोस्तों आप अपने मन से ये भरम निकल दे की पबजी खेलना कोई गलत चीज है पबजी खेलना बहुत ही सही है लेकिन एक लिमिट में अत्ति तो हर चीज की ख़राब है चाहे वो पबजी हो या कोई और । लत तो चाहे किसी भी चीज की लगे बेकार ही है । दोस्तों आपको बता दू मुझे भी आज से 3 -4 महीने पहले इस लत ने बहुत बुरी तरह से जकड रखा था । मेने भी बहुत मेहनत से इस आदत को पूरी तरह से छोड़ दिया। आप भी इस लत को आसानी से छोड़ सकते है जो टिप्स मेनेखुद ने अपनाये है वही टिप्स में आपको बताने जा रहा हु ।इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप इस लत को आसानी से छोड़ सकते है । PUBG KO KESE KABU ME KARE 1 अगर आप दिन में...